राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति (NMMSE) सत्र 2022-23 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिंगरी से 4 छात्रों का चयन हुआ है। दीपांशु यादव, लिलेश्वर सारथी, धनराज हरदेल, एवं तरुण देशमुख ने सफलता हासिल किया। उनकी इस सफलता में शाला के प्रधानपाठक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर एवं शिक्षक श्री. डी. एल. देशमुख, श्रीमती पूजा चन्द्राकर, श्रीमती सुमन देशमुख, श्रीमती पार्वती साहू, एवं श्रीमती ऋचा अवस्थी का विशेष योगदान रहा। यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाता है। इसमें कक्षा 9 वीं 12 वीं तक के एक लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। जिन्हें- प्रतिछात्र 12 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इस सफलता पर शाला परिवार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।