गुलाब देशमुख @ रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली के नए कार्यालय वार्ड क्रमांक 7 में जो स्थित है। इस वार्ड की नालियों में दशकों से कचरा भरा पड़ा है जिसके चलते अचानक होते बारिश से आसपास जलभराव हो जाता है जिससे सेक्टर स्थित वार्ड के घरों में पानी भर जाता है। हालांकि यह क्षेत्र बीएसपी के अंतर्गत आता है। लेकिन नगर निगम भी नालियों के निर्माण में सक्रिय है। वहीं कचरा निकालने में निगम प्रशासन और BSP प्रबंधन ने बारिश से पूर्व ध्यान नहीं दिया है। जिसको लेकर वार्ड पार्षद संजू नेताम ने निगम प्रशासन को समस्याओं से निगम आयुक्त को अवगत कराते हुए वार्ड की नालियों को साफ सफाई करने के लिए मशीन उपलब्ध कराने कहा जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने सफाई के लिए मशीन भेजा जिस से वार्ड के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। वार्ड पार्षद संजू नेताम ने बताया कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करना होता है। नालियों में पड़ी गंदगियों से लोग आए दिन समस्या लेकर पहुंच जाते हैं वही जलभराव से आसपास के लोग परेशान रहते हैं जिससे अब निजात मिलेगी। वार्ड के रहवासियों ने भी पार्षद संजू नेताम की कोशिश पर प्रसन्नता जाहिर की है।