गुलाब देशमुख @ भिलाई
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 24 का आगाज साईं भवन मंदिर सेक्टर 6 में हुआ। पूरे छत्तीसगढ़ से आए विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों द्वारा दो दिवस तक अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाएंगे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान प्रतियोगियों ने अतिथियों के स्वागत में बेहद आकर्षक प्रदर्शन कर मन मोह लिया।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ एवं योग लंगर समिति भिलाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि के तौर पर स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ़ इंडिया चेयरमैन व अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा जीवन में योग का बेहद महत्व है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था शिक्षा जितना जरूरी है उतना ही जरूरी खेल है।
भिलाई में योग को बढ़ाने में जो लोग योगदान दे रहे हैं वे बधाई के भी पात्र हैं। योग के संचालन के लिए भवन की आवश्यकता की मांग संस्था द्वारा की जा रही है इसके लिए निश्चित रूप चर्चा कर मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाएगा। योग के माध्यम से देश और समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश परिहार ने कहा कि यह बच्चे आगे भविष्य में देश दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे।
निको जायसवाल के एचआर हेड बीके मोहंती ने भी अपने उद्बोधन में योगासन को शारीरिक मानसिक एवं मस्तिष्क के विकास के लिए बेहद आवश्यक बताया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण पंडा, योग लंगर समिति के संस्थापक अशोक महेश्वरी आदि ने भी संबोधित किया।