दुर्ग। बहुप्रतीक्षित कुम्हारी ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले रायपुर से दुर्ग मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो 6 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। वही इसके बाद डबरापारा, पावर हाउस, चंद्रा मौर्या सुपेला सर्विस रोड पर काम की शुरुआत होगी। इस पूरे कार्य को देखते हुए जिला पुलिस के यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील किया है कि जाम से बचने वैकल्पिक मार्ग सिरसा गेट से मोतीपुर , उतई फुन्दा अमलेश्वर मार्ग का प्रयोग करे। एयरपोर्ट जाने वाले समय से पहले निकले। वही निर्माण कार्य के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा निर्माण कंपनी को सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने वाहन डायवर्ट करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिये गए है।