
भाजपा प्रत्याशियों की सूची में सिर्फ दो चीजें परिवारवाद और पत्ता साफ – CM बघेल
भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर प्रत्याशी जारी करने के बाद लगातार नेताओं के बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में ताजा मामले में भूपेश बघेल ने मीडिया में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, तो वहीं कहर बरपाने वाले OP चौधरी के टिकट नहीं मिलने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनका पत्ता साफ कर दिया है। तो वही राजनांदगांव के जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को टिकट मिलने पर परिवारवाद की संज्ञा दी है उन्होंने कहा कि रमन सिंह के भांजे को यह टिकट दिया गया है यह परिवारवाद नहीं तो क्या है। उन्होंने मीडिया को कहा कि आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया सबसे पहले खबर तो यह लिखना था। उन्होंने पूछा कि क्या रमन सिंह को टिकट नहीं मिलेगा या अभिषेक सिंह को टिकट नहीं मिलेगा
कुल मिलाकर लगातार जो बयान बाजियां आ रही है उससे स्पष्ट है अब छत्तीसगढ़ में सियासी जुबानी जंग छिड़ चुकी है। धरातल में कौन किस पर भारी है यह आने वाला वक्त बताएगा।
