रायपुर। महिला को जान से मारने की धमकी युवक ने दी है. पूरा मामला पंडरी थाने का है. FIR पत्र के मुताबिक आरोपी क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान महिला के सिर पर लगी. जिस पर घायल महिला ने क्रिकेट खेलने मना किया. इस बात से नाराज आरोपी प्रतिक अस्लानी ने गाली-गलौज की. इतना ही नहीं आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. घटना से महिला शिक्षिदा पांडेय डरी हुई है.
पति को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पंडरी थाने में रिपोर्ट की है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रतिक अस्लानी के खिलाफ FIR दर्ज किया है. जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है.
इस खबर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए dhaaranews.com