लापरवाही से नवजात शिशु कोमा में, परिजनों ने लगाया चंदखुरी के स्वास्थ्य केंद्र पर आरोप
दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी के स्वास्थ्य केंद्र में आरएचओ जनक पटेल पर चंदखुरी निवासी भारती ढीमर की डिलीवरी में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग से की गई है। शिकायत में स्पष्ट है कि 3 जुलाई को शाम 5:00 बजे मितानीन के कहने पर उप स्वास्थ्य केंद्र चंदखुरी भेजा गया वहां आर एच ओ जनक पटेल के द्वारा मरीज को 8 घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र में बिना किसी उपचार के रोक कर रखा गया और जब मरीज की हालत बहुत खराब हो गई तो रात 1:30 बजे कहा गया कि किसी बड़े अस्पताल में ले जाओ उसके बाद आनन फानन में जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया वहां के डॉक्टर के द्वारा कई घंटे देरी के होने के कारण बच्चा कोमा की स्थिति में चला गया है ऐसा बताया गया बच्चा दुर्ग के जिला अस्पताल एसएनसीयू में भर्ती है। परिजनों के मुताबिक बच्चों की बचने की उम्मीद बहुत ही कम है। ऐसे में उन्होंने न्याय की मांग की है ताकि भविष्य में दोबारा घटना ना हो।
वहीं आरएचओ जनक पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता भर्ती होने आई उस समय बच्चा का पोजीशन ठीक था बच्चा का सर बाहर आ रहा था मां कोशिश कर रही थी, हमने कोशिश की नॉर्मल डिलीवरी करने की, नहीं होने पर 102 बुलाया गया बहुत लेट से गाड़ी आई मालूम चला कि अस्पताल पहुंचने के बाद ही डिलीवरी हो गई। बच्चा उस समय रोया नहीं, यह जानकारी मिली। हमारी ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
फिलहाल मामले में क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी। लेकिन परिजन स्वास्थ्य अधिकारियों से इस मामले पर गुहार लगा रहे हैं।