प्रार्थी महिला के अनुसार वे आकांक्षा कुंज,रिसाली में किराये के मकान में रहती है, आत्मानंद स्कुल में संविदा शिक्षक है । महिला ने वर्ष 2009 में प्रगति नगर रिसाली के आसपुरन चौधरी के साथ प्रेम विवाह किया था जिससे दो बच्चे है जो अपनी मां के साथ रह रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता आसपुरन चौधरी से विवाह के बाद से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के कारण 2021 से अपने दोनो बच्चों के साथ अलग रह रही है। दिनांक 30 जनवरी की रात करीब 2 बजे महिला अपने घर के दरवाजे को बंद कर अंदर सो रही थी, तभी उसका पति आशपुरन घर के सामने के लोहे के दरवाजा से कुदकर आंगन अंदर आकर सामने के दरवाजा को जोर जोर से खटखटाने लगा, तब खिडकी से महिला ने देखा तो घर के सामने आसपूरन हाथ में डंडा लेकर खडा था जो दरवाजा को जोर जोर से खटखटा रहा था तब क्या हुआ बोली तो आशपुरण आज मुझे जान से खतम करने आया हूं बोला तो मैं जोर जोर से चिल्लाई तो आसपूरन अश्लील गाली गलोच देकर दरवाजा खोलने बोला मैं डर के कारण दरवाजा नहीं खोली तो वह जान से मारने की धमकी देकर बिजली कटआउट निकाल कर मेन डोर में ताला लगा कर मुझे बंद कर दिया एवं घर के आंगन में खडी यमाहा बाईक को तोड दिया एवं मेरी एक्टीवा स्कुटी को पंचर कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया है। जिसकी प्राथमिकी नेवई थाने में दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता और छाया पार्षद आशापुरन के खिलाफ 127(2) ,324(4),296,333, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है।मामले पर महिला ने पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न जगहों पर शिकायत की है रिपोर्ट से पहले सोशल मीडिया पर भी उक्त महिला ने लोगों से अपील की थी कि आशपुरण चौधरी से उसके जान को खतरा है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक बार अपनी उसी पत्नी का भी स्कूटी उक्त व्यक्ति ने चुरा लिया था इसका मामला भी भिलाई के किसी थाने में दर्ज हुआ था।