ग्राम चिंगरी में रोड से लगी जमीन अब जमीन दलालों की वजह से आसमान छूने लगे हैं। पिछले वर्षों से आस पास की कृषि भूमि को मार्किंग कर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। कृषि भूमि को खरीद कर टुकड़ों में प्लाटिंग किया जा रहा है, और कृषि प्रयोजन के लिए खरीदी गई जमीन को बाकायदा पंचायत से परमिशन लेकर डायवर्ट किया जा रहा है,बाहर से आकर जमीन खरीद रहे लोगों के कारण गांव में अकारण ही गांव के व्यक्ति परेशान हो रहे हैं, ग्रामीणों की भूमि बाहर से आए लोगों के नाम पर चढ़ जा रही है। लगातार कृषि भूमि के रकबो में गिरावट आ रही है,बाहर के जमीन दलाल आकर गांव में कृषि भूमि को खरीद कर छोड़ रहे हैं और बंजर बना रहे हैं, उनके जाल में भोले भाले किसान फस रहे हैं,आगामी समय में इसके गंभीर परिणाम होंगे, जिससे किसानों को भी समस्या हो रही है। जिसके चलते ग्राम चिंगरी के युवक उपेंद्र देशमुख, जानेंद, खोमेंद्र और गुलाब सहित अन्य ने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) व तहसीलदार अंडा सर्किल को लिखित रूप में दिया। और विभिन्न खसरों में प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।