जब कांग्रेस शासन काल में जब
मुरूम चोर विधायक गूगल में सर्च किया जाता था तो छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के एक पूर्व विधायक का नाम प्रमुखता से दिखाई देता था।

दुर्ग जिले से लगे राजनांदगांव जिले के ग्राम टेड़ेसरा में अवैध मुरूम खनन के मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि भारतमाला परियोजना में उक्त अवैध खनन कर मुरूम मिट्टी खपाया जा रहा है। कही गूगल सर्च में अब कोई और नाम दिखाई देने लगे तो अचरज नहीं होना चाहिए।
यह भी जानकारी मिल रही है कि खनिज विभाग दिन में खनन रुकवाया लेकिन रात में फिर से शुरू कर दिया गया इस मामले को लेकर दुर्ग की जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू की माँ जो भाजपा नेता भी हैं PM नरेंद्र मोदी के समर्थक भी हैं
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि “मोदी जी कहते हैं गलत तो गलत होता है गलत के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए”
इसके साथ ही एक वेब पोर्टल के खबर का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है। जिसमें एक हाईवा भी दिखाई दे रहा है व ग्रामीण विधायक के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित है ।

हाल ही में प्रिया साहू जिला पंचायत सदस्य बनी है उन्होंने भाजपा विधायक
ललित चंद्राकर और कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी साहू को पटखनी देकर स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपने नाम का लोहा मनवाया है
इसके बाद प्रिया साहू ने भाजपा को समर्थन भी दिया इसके बावजूद उनकी माता लक्ष्मी साहू का पोस्ट से ऐसा प्रतित होता है कि पार्टी में आंतरिक गतिरोध चरम पर है। बता दें की क्षेत्र में
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के खिलाफ बगावत के सुर हर गांव में सुनाई देने लगा है।
प्रिया साहू की मां लक्ष्मी साहू सामाजिक बुराइयों को लेकर कई बड़े आंदोलन कर चुकी हैं और लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट किया जाता है साथ ही जमीन में भी लड़ाई लड़ते नज़र आती हैं। अवैध खनन के इस ख़बर से साय सरकार की काफ़ी फजीहत तो हुई साथ में पार्टी नेताओ व समर्थकों के ऐसे फ़ेसबुक पोस्ट से भविष्य में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

राजनांदगांव जिले में हो रहे अवैध खनन के खबर का धुवां दुर्ग ग्रामीण तक दिखाई दे रहा है।
ब्लॉक युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण ने भी पुतला दहन की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है।
वहीं ग्राम चंदखुरी में माननीय उच्च न्यालय बिलासपुर ने भी अवैध खनन के शिकायत में 20 दिवस में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं – किंतु ऐसे में भी जिला प्रशासन – खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर किसी प्रकार का अंकुश लगाने में नाकाम होना व कार्यवाही के नाम पर छोटे मोटे वाहन मालिकोंपड़ कार्यवाही व बड़े ट्रांसपोर्टरों को खुली छूट विभागीय अधिकारियों की भी बदनीयती को प्रमाणित करता है !

बहरहाल अवैध कार्यों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाली जिला पंचायत सदस्य की माँ ने अपने पोस्ट से यह स्पष्ट कर दिया है की अन्याय और अवैध ग़ैर क़ानूनी कार्यो के विरुद्ध वे कर इनकी पुत्री प्रिया साहू पर विश्वास जताया एवं
इन्हें अपने क्षेत्र की कमान सौपी !
