Dhaara News

अवैध मुरूम खनन -पार्टी कार्यकर्ता व बड़े नेता आमने सामने

जब कांग्रेस शासन काल में जब
मुरूम चोर विधायक गूगल में सर्च किया जाता था तो छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के एक पूर्व विधायक का नाम प्रमुखता से दिखाई देता था।

File photo 

दुर्ग जिले से लगे राजनांदगांव जिले के ग्राम टेड़ेसरा में अवैध मुरूम खनन के मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि भारतमाला परियोजना में उक्त अवैध खनन कर मुरूम मिट्टी खपाया जा रहा है। कही गूगल सर्च में अब कोई और नाम दिखाई देने लगे तो अचरज नहीं होना चाहिए।
यह भी जानकारी मिल रही है कि खनिज विभाग दिन में खनन रुकवाया लेकिन रात में फिर से शुरू कर दिया गया इस मामले को लेकर दुर्ग की जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू की माँ जो भाजपा नेता भी हैं PM नरेंद्र मोदी के समर्थक भी हैं
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि “मोदी जी कहते हैं गलत तो गलत होता है गलत के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए”
इसके साथ ही एक वेब पोर्टल के खबर का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है। जिसमें एक हाईवा भी दिखाई दे रहा है व ग्रामीण विधायक के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित है ।

Social Media: Fb post

हाल ही में प्रिया साहू जिला पंचायत सदस्य बनी है उन्होंने भाजपा विधायक
ललित चंद्राकर और कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी साहू को पटखनी देकर स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपने नाम का लोहा मनवाया है
इसके बाद प्रिया साहू ने भाजपा को समर्थन भी दिया इसके बावजूद उनकी माता लक्ष्मी साहू का पोस्ट से ऐसा प्रतित होता है कि पार्टी में आंतरिक गतिरोध चरम पर है। बता दें की क्षेत्र में
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के खिलाफ बगावत के सुर हर गांव में सुनाई देने लगा है।
प्रिया साहू की मां लक्ष्मी साहू सामाजिक बुराइयों को लेकर कई बड़े आंदोलन कर चुकी हैं और लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट किया जाता है साथ ही जमीन में भी लड़ाई लड़ते नज़र आती हैं। अवैध खनन के इस ख़बर से साय सरकार की काफ़ी फजीहत तो हुई साथ में पार्टी नेताओ व समर्थकों के ऐसे फ़ेसबुक पोस्ट से भविष्य में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

साभार: नवभारत

राजनांदगांव जिले में हो रहे अवैध खनन के खबर का धुवां दुर्ग ग्रामीण तक दिखाई दे रहा है।
ब्लॉक युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण ने भी पुतला दहन की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है।
वहीं ग्राम चंदखुरी में माननीय उच्च न्यालय बिलासपुर ने भी अवैध खनन के शिकायत में 20 दिवस में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं – किंतु ऐसे में भी जिला प्रशासन – खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर किसी प्रकार का अंकुश लगाने में नाकाम होना व कार्यवाही के नाम पर छोटे मोटे वाहन मालिकोंपड़ कार्यवाही व बड़े ट्रांसपोर्टरों को खुली छूट विभागीय अधिकारियों की भी बदनीयती को प्रमाणित करता है !

साभार: पत्रिका

बहरहाल अवैध कार्यों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाली जिला पंचायत सदस्य की माँ ने अपने पोस्ट से यह स्पष्ट कर दिया है की अन्याय और अवैध ग़ैर क़ानूनी कार्यो के विरुद्ध वे कर इनकी पुत्री प्रिया साहू पर विश्वास जताया एवं
इन्हें अपने क्षेत्र की कमान सौपी !

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग