राजनीति में विरोध के अनेक तरीके आप देखे होंगे लेकिन कभी-कभार प्रशासन को अंदाज नहीं होता कि विरोध ऐसा भी हो सकता है। ताजा मामला दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा के कुछ मुद्दों को लेकर जुड़ा है विस्तार से बताते हैं चले की, भिलाई तीन के एसडीएम को युवा कांग्रेस ने तहसील घेराव और पुतला दहन की सूचना दिया है जिसके अंतर्गत गेल इंडिया द्वारा कर्ज लेकर कृषि करने वाले किसानों के साथ जबरदस्ती बलपूर्वक फेंसिंग उखाड़ कर फसल को क्षतिग्रस्त कर पाइपलाइन बिछाने की घटना समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई ही है। इस मामले में तहसीलदार राधेश्याम वर्मा की भूमिका निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने को लेकर दिख रही है ऐसा आरोप युवा कांग्रेस लगाई है। वही दूसरा मामला है काबिल कास्त भूमि में 15 साल से कब्जा करके रेडी मिक्स प्लांट संचालन करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के जगह संरक्षण भी तहसीलदार वर्मा द्वारा ही दिया जा रहा है जिसके कारण आम जनता के हित में काम नहीं हो रहा है और उद्योगपति व ठेकेदारों की दलाली करने का आरोप युवा कांग्रेस लगा रही है। इन सब मामलों को लेकर जयंत ने हमे बताया कि उन्हें खास सूत्र से पता चला है कि विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के कार्यालय से तहसीलदार पर भी दबाव बनाया जा रहा है।
इन सब को देखकर युवा कांग्रेस 29 जुलाई सोमवार को विधायक डोमन लाल का पुतला दहन करेगी। वहीं तहसीलदार वर्मा को किसानों को गैर कानूनी संवैधानिक तरीके से प्रताड़ित न करने के लिए नोटों की माला पहनाकर रिश्वत दी जाएगी। दोपहर 3:00 तक यदि दोनों ठेकेदारों के खिलाफ तहसीलदार द्वारा FIR नहीं करवाई गई तब की स्थिति में क्षेत्रीय विधायक की अर्थी निकाल कर अहिवारा नगर में दाह संस्कार भी किया जाएगा।
बहरहाल इस खबर के आने के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है। गेल इंडिया द्वारा जबरदस्ती पाइपलाइन बिछाने का मामला प्रदेश स्तर पर फैल चुका है। हालांकि सत्ताधारी दल इसे कन्नी काट रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी पहली बार इस तरीके से हमलावर हुआ है। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के द्वारा दी गई है।