आज रिसाली नगर निगम में सभापति केशव बंछोर ने सामान्य सभा का विशेष सम्मिलन सुबह 11 बजे बुलाया है। लेकिन उनके ही दल के महापौर परिषद के सदस्यों सहित महापौर एवं अन्य पार्षदों ने इस सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
दरअसल में महापौर शशि सिन्हा द्वारा ठीक एक दिन पहले सफाई ठेके के मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली। उनका कहना था कि रिसाली नगर निगम में अधिकारियों की मनमानी चल रही है। आयुक्त उनको संरक्षण दे रही हैं। वे चाहते हैं कि कम से कम दर पर सफाई का ठेका हो। वहीं कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व MIC सदस्य चंद्रभान सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम की जितनी आय नहीं है, उससे अधिक सफाई पर खर्च करने की तैयारी है। निगम की साल की आय 10 करोड़ है, खर्च हर साल करीब 16 से 17 करोड़ करने की तैयारी है। तब कर्मियों को कहां से वेतन मिलेगा।
इस ठेके का एमआईसी सहित तमाम पार्षद विरोध कर रहे हैं। इस दौरान संजू नेताम, सीमा साहू, ममता यादव, अनिल देशमुख, प्रकाश सिंह, मुकुंद भाऊ ब्लाक 6 के अध्यक्ष, चंद्रकांत कोरे ब्लाक महामंत्री भी मौजूद थे।
महापौर का कहना है कि 23 दिसंबर 24 को एमआईसी की बैठक में सफाई का प्रस्ताव नहीं लाया गया। 3 जनवरी 2025 की एमआईसी बैठक में सफाई के विषय को लाया गया। तब इस पर विचार करने के लिए रखा गया। 6 जनवरी को विचाराधीन विषयों पर निर्णय लेने के लिए एमआईसी की बैठक बुलाई गई। तब निगम से कोई जिम्मेदार अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं हुए।
नगर निगम, रिसाली में सफाई ठेका का प्रस्ताव बुधवार को विशेष सभा में रखा जाएगा। इसके पहले मंगलवार को महापौर शशि सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सफाई ठेके को लेकर कलेक्टर को उन्होंने पत्र लिखा है। उन्होंने जांच कराने का आश्वासन दिया है। महापौर ने बताया कि सामान्य सभा में सफाई के ठेके को पारित होने से रोकने के लिए उन्होंने पार्षदों के साथ मौजूद रहने का फैसला किया है। वहीं सभापति को लेकर उन्होंने दो तरह की बात कही। पहले कहा कि सभापति किसी के दबाव में काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आशंका जाहिर की है कि उनको प्रलोभन दिया गया है। वही एक स्वर में सभापति केशव बंछोर को लेकर कहा गया कि उन्हें इतनी जल्दबाजी क्यों है। एमआईसी सदस्यों को दिए जा रहे टेंडर के एस्टीमेट के बारे मे भी नहीं बताया है यह बड़ा सवाल है।
आइए जाने किस वार्ड में सफाई पर कितना खर्च
वार्ड राशि (वर्ष में)
1, 2, 3, 4, 5, 22, 23, 24 में 3.15 करोड़
13, 14, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31 में 3.17 करोड़
15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 2.80 में करोड़
32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40 में 3.17 करोड़
33 वार्ड की सफाई में खर्च होगा 12.29 करोड़
नगर निगम, रिसाली में 40 वार्ड है, इसमें से 7 वार्ड भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप में आते हैं। उनको छोड़कर शेष 33 वार्डों की सफाई में 12.29 करोड़ खर्च करने की तैयारी है। इसको लेकर महापौर और उनके परिषद के सदस्य नाराज हैं। बहरहाल यदि भाजपा के पार्षद भी इस ठेके का विरोध कर दिए तो टेंडर का रद्द होना तय है।