रिसाली के दशहरा मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में रिसाली टाइगर ने खुडूवा पैंथर्स को 50/41 प्वाइंट से हराकर मैच जीत लिया।
भारत के सबसे पुराने खेल कबड्डी को पहचान देने और प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों को एक मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किए गए मैच का शानदार रोमांचक मैच से अंत हुआ। मैच के दौरान खेल प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। मंच में बैठने के लिए जगह कम पड़ गई थी लोग खड़े होकर इस मैच का आनंद ले रहे थे। पलक झपकते ही मैच का रूख बदल जाता था। हाफ टाइम तक मैच बेहद ही रोमांचक रहा लेकिन अंतिम समय में रिसाली टाइगर ने दबदबा बना लिया। और आसान जीत दर्ज कर ली।
खबर लिखे जाने तक खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।
सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर महापौर शशि सिन्हा सभापति केशव बंछोर, श्रम कल्याण मंडल उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, पार्षद विधि यादव,धर्मेंद्र भगत, मनीष यादव, बीजेपी नेता पप्पू चंद्राकर सहित , रिसाली टाइगर के टीम ऑनर सुशील देशमुख, खुडूवा पैंथर्स टीम ऑनर टोप सिंह ठाकुर, कई गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।