राज्य के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शनकारियों ने बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में आग लगा दी। वहीं इस घटना में समाज के लोगों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की और कई गाडिय़ों में आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
मामला जैतखंभ तोडऩे का बताया जा रहा है जिसका सतनामी समाज कई दिनों से विरोध कर रहा था। हजारों लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और अचानक उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ झूमाझटकी और कई गाडिय़ों में आग लगा दी गई। इस दौरान कई पुलिसवालों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सतनामी समाज के युवा और बुजुर्ग महिलाओं सहित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।