
पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में भी हस्ताक्षर अभियान जोर-शोर से जारी है। इस अभियान में दुर्ग जिले के किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर ने ताबड़तोड़ योगदान देते हुए लगभग 8700 भरे हुए हस्ताक्षर फॉर्म पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपे हैं।
यह संख्या दुर्ग जिले में किसी एक व्यक्ति द्वारा एकत्रित हस्ताक्षरों की सबसे बड़ी संख्या है, जो उनकी निष्ठा और जनता के बीच अभियान की लोकप्रियता को दर्शाती है।
किसान कांग्रेस के दुर्ग जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर ने बताया कि प्रदेशभर में आमजन के अपार समर्थन के साथ यह अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। जनता का यह उत्साह और सहयोग “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के उद्देश्यों को और मजबूत कर रहा है। उन्होंने इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी आम मतदाता, कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान, मजदूर, युवाओ, महिलाओं का साधुवाद भी ज्ञापित किया है.
इस दौरान साथ में प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , संगठन प्रभारी अकील हुसैन , जगेंद्र पाण्डे ,दीपक पांडे ,और दुर्ग से उनके सहयोगी बैकुंठ महानंद व अजय चंद्राकर व अन्य उपस्थित रहे.