अंडा थाना अंतर्गत ग्राम तिरगा के चाचा भतीजा के बीच जमीन विवाद को लेकर चाचा लोकनाथ दिल्लीवार ने भतीजा बुद्धेश्वर एवं ग्रामीण लाल सिंह दिल्लीवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था इसके बाद बुद्धेश्वर की शिकायत अंडा थाना में दर्ज नहीं की थी दुर्ग जिला के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को अंडा थाना प्रभारी की शिकायत की गई थी। आवेदन में सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दी गई थी इसके बाद हमारे वेब पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरे पक्ष का भी एफआईआर 20 जून की शाम बुद्धेश्वर की पत्नी गीता ने लोकनाथ दिल्लीवार , पुरूषोत्तम दिल्लीवार , पुकेश्वर दिल्लीवार , ताम्रध्वज दिल्लीवार के खिलाफ 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया है।
दोनों पक्षों के बीच अब काउंटर एफआईआर हो गया है।
