ग्राम चंगोरी(बिरेझर) में बीते दिनों रविवार को भाई दूज के पावन अवसर पर मातर महोत्सव और दिपावली मिलन समारोह कर्मचारी संगठन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठजन पुरुष वर्ग सम्मान लखन लाल निषाद, सामंतपाल देशमुख, महिला वर्ग में श्रीमती बिहान बाई देशमुख, श्रीमती कुन्ती बाई देशमुख, उन्नत किसान के लिए भारत निषाद, सेवानिवृत्त सम्मान बी एस पी से सेवानिवृत्त हुए मेघनाद कुर्रे, नवनियुक्त कर्मचारी सेल में चयनित भुपेंद्र कंवर , उत्कृष्ट कर्मचारी के लिए शिक्षक विजय कुमार बेलचंदन ग्राम तिरगा निवासी जो कि चंगोरी के मिडिल स्कूल में शिक्षक है, उनको अनुशासन बनाने और स्कूली शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा और बाहरी वातावरण अच्छा बनाने एवं स्कूल में चारों तरफ़ बाउंड्रीवाल बनाने ,मंच बनवाने के लिए सक्रिय प्रयास करने के लिए सम्मान किया गया।
विशेष प्रतिभा सम्मान में नीट में चयनित सत्यम देशमुख, बी ए एल एल बी से वकालत पास करने के लिए नव अधिवक्ता अमन देशमुख, खेल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में चयनित होने पर कुमारी प्राची देशमुख, उच्च शिक्षा के लिए श्रीमती ईशु देशमुख, सोमन देशमुख, दानेश्वर देशमुख को सम्मानित किया गया। इसी तरह स्कूलो में प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तीन वर्गों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी को इनाम दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चंगोरी के सरपंच श्रीमती गोमती निषाद, जनपद सदस्य श्रीमती डुमेश्वरी कोमल अमृत, विशिष्ट अतिथि संरक्षक कर्मचारी संगठन पी आर देशमुख, अर्जुन ठाकुर, ढाल सिंह देशमुख, वरिष्ठ नागरिक मलेश राम कंवर, आनंद राम देशमुख अध्यक्षता कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जै जै राम देशमुख जी इस अवसर पर कर्मचारी संगठन के सदस्य घनश्याम देशमुख, झम्मन लाल देशमुख, नोहर सिंह देशमुख, रोहित देशमुख, गोवर्धन ठाकुर , किशन देशमुख, ललित देशमुख, शिवकुमार देशमुख, लिलेश देशमुख, परदेशी देशमुख शेषनरायण चंद्रवंशी, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन तूलसी राम देशमुख व दानेश्वर देशमुख ने किया उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए टापेश्वर देशमुख, रूपेन्द्र देशमुख उमेश देशमुख ने महती भूमिका निभाई। तत्पश्चात गौठान में परम्परागत ढंग से मातर मनाया गया।