Patna Crime जमीन के फर्जी दलालों ने पटना में पिस्टल का भय दिखाकर एक करोड़ दिखाकर फरार हो गए. पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना है. जब अपराधी जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला अशोक नगर में जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है.अपराधियों ने एक फर्जी जमीन की बिक्री प्रलोभन देकर रविशंकर, राजू और मुकेश को पैसा लेकर पटना बुलाया. ये तीनों जब पैसा लेकर पटना पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे जमीन के फर्जी दलालों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसा लूटकर फरार हो गए.
पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना है. जब अपराधी जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) डॉ0 के0 रामदास ने वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है. डॉ0 के0 रामदास ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है.
एक महीने से चल रही थी जमीन की डील की बात
कंकड़बाग थाने के प्रभारी नीरज ठाकुर का कहना है कि करीब एक महीने से जमीन की डील को लेकर अपराधियों से चल रही थी. आज खरीदार पक्ष एक करोड़ रुपए लेकर पहुंचा था, ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे. इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. कंकड़बाग में हुई इस घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनसे उनका मोबाइल फोन भी लूट लिए.
