Dhaara News

दुर्ग एनएसयुआई ने जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

दुर्ग। दुर्ग NSUI के तत्वाधान मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवम् राष्ट्रीय सचिव आकाश चौधरी जी प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे जी के मार्गदर्शन में आज प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व मे रेलवे स्टेशन दुर्ग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाखों युवाओं के आश सांसद जननेता श्री Rahul Gandhi जी को समाज के उन गरीब जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओ के बीच पहुंचकर रात में खाना मिठाई व बच्चों को बिस्किट पैकट वितरण कर जन्मदिन को मनाया सोनू साहू ने बताया कि काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी हमेशा गरीब शोषित वर्गो के साथ खड़े रहे है चाहे वह कोरोना जैसे भयंकर महामारी मे भी आम जनता के बीच जा कर उनके समस्याओं से रूबरू होकर निजात दिलाने हर प्रयास किए पूरे देश में जिन्होंने हमेशा फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच रहकर उनकी आवाज उठाई है बेखर जरूरतमंद बुजुर्गो जनता के सेवा में इनके सम्मान मे मा.राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रहें हैं

 

आज बुजुर्ग माताओं ने देश कि सेवा में जो योगदान कांग्रेस पार्टी कि सरकार कि रही है उन कार्यों को याद करते हुए भावुक मन से सभी ने राहुल जी को शुभकामाएं देकर उनकि लम्बी उम्र की मंगलकामना स्वरूप स्नेह और आशीर्वाद दिए इस अवसर पर एनएसयुआई के महासचिव बॉबी सिंग क्रिस जिला उपाध्यक्ष रवि साहू,राहुल यादव, जतिन सहित जन समर्पण सेवा संस्थान के सदस्यगण उपस्थित थे

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग