जिले में दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंडा के सरपंच उमा देवी के पुत्र व कांग्रेस नेता पुकेश चंद्राकर को पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दिनांक 17/10/2024 के समय 11.30 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय अण्डा में जब सरपंच, सचिव के साथ बैठकर काम कर रहे थे उसी दौरान 11.47 बजे उनके मोबाईल नंबर में किसी अन्य मोबाईल नंबर 9329086152 के अज्ञात धारक द्वारा काल कर बोला कि मै कलेक्टर कार्यालय दुर्ग से बोल रहा हूं ग्राम पंचायत अण्डा मे सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 18 लाख रूपये स्वीकृत हुआ है उक्त स्वीकृत राशि का दो प्रतिशत 36000/- रूपये मुझे एडवांस मे भेज दो कहने पर उन्होंने पूछा कि उक्त राशि कहां जमा करना है? आप कहां मिलेगो ? तो उक्त मोबाईल नंबर के धारक द्वारा कलेक्टर कार्यालय के पास मिलने बोला फिर मै मिलने आ रहा हूं कहकर तत्काल दुर्ग कलेक्टर आफिस निकल गया उसी बीच उक्त मोबाईल नंबर धारक द्वारा पुन: फोन कर सरपंच से बात कराओ तो उन्होंने बोला कि सरपंच तो अभी नही है मै दुर्ग मे हूं कहां पर मिलना है बताओ इसके जवाब में ठग ने कहा कि कमीशन की पूरी व्यवस्था नही हो पा रहा है तो आधी रकम लेकर आ जाओ बाकी आधी रकम स्वीकृति राशि 40 प्रतिशत जाने के बाद गुरूवार को दे देना कहने पर सरपंच पुत्र पुकेश चंद्राकर द्वारा कहा गया कि अभी कमीशन की राशि का व्यवस्था नहीं हो पायेगा कहने पर वह धमकी देते हुए बोला कि जब तक तुम कमीशन की राशि भुगतान नहीं करोगे तो तुम्हारा स्वीकृत राशि रोक दिया जायेगा।
फिर तत्काल च्वाईस सेंटर त़ृप्ति रेस्टोरेंट दुर्ग के पास जाकर जमा कर दो कहने पर उक्त पते पर गया तब मै उक्त नंबर के धारक का पता करने च्वाईस सेंटर जाकर जानकारी लेने पर उक्त मोबाईल नंबर का धारक का नाम विरेन्द्र सूर्यवंशी ज्ञात हुआ लेकिन निश्चित नाम, पता, मिलने का स्थान न बताकर तथा रकम को ट्रांसफर करने का भय दिखाते हुए पैसे की मांग करने लगा।संदेह होने पर घटना की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग को देकर मोबाईल नंबर 9329086152 का पता तलाश किया गया पता नहीं चलने पर दिनांक 20/10/2024 को अंडा थाने में उक्त मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया।