कबड्डी का रोमांच जारी है। रिसाली में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी प्रीमियर लीग जूनियर बालक के आयोजन में 10 टीमों के बीच हो रहे हैं महामुकाबले में शीर्ष चार टीमों के नाम सामने आ गए हैं। कुछ ही समय में मैचप्रारंभ होने वाले हैं।
इनके बीच होगा महा मुकाबला
प्रथम सेमीफाइनल खुडूवा पैंथर्स वर्सेस जनपद के जांबाज और दूसरा मैच रिसाली टाइगर विरुद्ध मनदेव के महाबली के बीच होगा। कार्यक्रम का समापन 9:00 बजे होगा।
आपको बता दें कि 10 टीम दोनो दिवस एक दूसरे के विरुद्ध लीग मैच खेले जिसमें सबसे शीर्ष अंक अर्जित और ज्यादा मैच जीतने वाली चार टीमों को सेमी फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया है।
प्रथम पुरस्कार रुपए 20000 द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए तृतीय चतुर्थ के लिए प्रत्येक को ₹ 8000 की राशि दी जाएगी।
समापन के मुख्य अतिथि के तौर पर विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण सम्मिलित होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल, रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर, वह श्रीमती कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीड़ा शिक्षा संभाग दुर्ग सहित अन्यगण मान्य नागरिक उपस्थित होंगे।