भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया है ।
साथ ही वे इस दौरान अपने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, बीजेपी नेत्री तुलसी साहू, पुकेश चंद्राकर, अमित चंद्राकर, राजेश चंद्राकर सहित अपने समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर राज्य बीजेपी कार्यालय में मौजूद होकर सौजन्य भेंट भी की और उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता शामिल रहे।