कलयुग क्या है इसे जानने के लिए आपको जरूरी नही कि मुश्किल घड़ी में अपनो को परखना पड़े। ऐसा भी हो सकता है कि आपकी सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए मौजूद पुलिस थानों में भी आपको कलयुग के दर्शन हो सकते हैं।
ताजा मामला दुर्ग जिले के एक थाने का है जहां एक व्यक्ति एक आदमी को किसी काम के लिए 2 लाख उधार के तौर पर पैसा दिया रहता है । कुछ पैसे संबंधित ने वापस कर दिया था। लेकिन लगभग डेढ़ लाख के करीब रुपए वापस नहीं किया जा रहा था। तो पीड़ित पुलिस के दरवाजे पहुंचता है। तो एक सितारा साहब ने मांडौली कराने और पैसा वापस करवाने के नाम पर ही 5000 वसूल डाले।
हमने इस मामले पर किसी का नाम इसलिए जिक्र नहीं किया है क्योंकि जब मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काज़ी।
इस मामले पर हमें यह सीख मिलती है कि आज की दुनिया में खुद का पैसा लेने के लिए भी पैसा देना पड़ता है।
इसलिए कहते हैं “फोकट में कुछ नहीं मिलता प्यारे,यहां हर बात के पैसे लगे हैं।