पिछले वर्ष 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम कुथरेल में विश्व शांति सेवा धाम समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा हाई स्कूल प्रांगण में अद्वितीय महोत्सव मनाया गया था। उसी के तर्ज पर इस वर्ष 24 जनवरी शुक्रवार को उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के 1 साल पूरे होने पर कार्यक्रम संपन्न होगा। जहां प्रभु श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा गांव में निकाली जाएगी एवं विद्वान पंडितो द्वारा हनुमान चालीसा पाठ भी किया जाएगा संध्या 7 बजे महाप्रशादी वितरण होगा। वही 11000 दीपक से दीप महायज्ञ कर गांव की समृद्धि की कामना की जाएगी, एवं अतिथियों का उद्बोधन भी होगा।
इस दौरान छोटी दीपावली की तर्ज पर आतिशबाजी की जाएगी।
पिछले वर्ष की महाआरती भी देखें
https://youtu.be/jBVGHjC6z5Q?si
कार्यक्रम के संयोजक लोकेश देशमुख ने बताया कि गांव की महिलाएं,युवा वर्ग एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठो का भी आगमन होगा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से उक्त आयोजन संपन्न होगा। रात्रिकालीन बेला में दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा का आयोजन होगा जिसमें सुरों की मल्लिका रिंकी देवांगन की आकर्षक प्रस्तुति होगी। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों में समिति के लिलेश देशमुख,रेमन देशमुख, डायमन देशमुख, पेमेंद्र साहू, व विश्व शांति सेवा धाम के सदस्य जुटे हुए हैं।