बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख ने क्षेत्रवासियों को दी सुरुहुति, मातर देवारी तिहार के बधाई
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्योहारों में श्रेष्ठ त्यौहार सुरुहुती, देवारी, मातर गोवरधन पूजा सहित इशर गौरा गौरी और भाई दूज के अवसर पर अपने क्षेत्र वासियों को बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा शिल्प ग्राम थनौद के पूर्व सरपंच दिनेश देशमुख ने बधाई संदेश जारी किया है।
उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह हमारा पारंपरिक त्यौहार है इसे धूमधाम से लोग मानते हैं वहीं इस त्यौहार के लिए मजदुर वर्ग से लेकर दाऊ दीवान भी इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते है। यह हर अमीर ,गरीब सबका त्यौहार है। हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम द्वारा रावण वध पश्चात अयोध्या वापसी को यादकर दशहरा के 20 दिन बाद ठीक यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
वही 500 वर्षों के बाद पहली बार अयोध्या में भी दिवाली मनाई जा रही है इसलिए यह दिवाली भी खास है। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है इसीलिए हमारे लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक इस पूरे त्यौहार में देखते ही बनती है उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील भी की है कि हर्ष उल्लास और सौहार्द के प्रतीक इस त्यौहार में सामाजिक ताने-बाने को बरकरार रखें और कहा कि हम सबके पवित्र त्यौहार में कोई अप्रिय घटना न हो इसका भी विशेष ध्यान हम सबको रखना आवश्यक है।