छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के प्रख्यात कलाकार शिवकुमार दीपक के निधन पर रिसाली नगर निगम सभापति केशव बंछोर ने बाबा धाम देवघर से श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा ऐसे सुप्रसिद्ध कलाकार शिवकुमार दीपक दर्शकों को लोटपोट कर देने वाले अभिनय के साथ-साथ, उन्होंने लोगों के लिए चिंतन के साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को लेकर भी उन्होंने अभिनय किया उनका इस तरह से चले जाना न सिर्फ फिल्म जगत बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, मलाल यह रहेगा कि उन्हें उनके कला के सम्मान के लिए पद्मश्री नहीं मिल सका, ईश्वर ने पहले ही अपने पास बुला लिया। उन्होंने कहा कि शिव से ‘शिव’ के लिए क्या मांगू, बोल बम।
विदित हो कि केशव बंछोर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने साथियों के साथ बाबा धाम देवघर यात्रा पर हैं जिसके कारण अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उन्होंने बाबाधाम से श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।