दसवीं कक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में 9वी रैंक 97.33% अंक लाने वाले ग्राम रसमड़ा के छात्र यशवंत पारकर को लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने मुंह मीठा कर सम्मानित किया।
उन्होंने परिवार के साथ हंसी ठिठोली करते हुए कहा कि “मोर समधी के नाम घलो यशवंत हे।” तब सबकी हंसी छूट गई इस दौरान उनके समधि रसमड़ा निवासी यशवंत साहू भी मौजूद थे।
धारा न्यूज़ से चर्चा करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा कि “होनहार बिरवान के होत चिकने पात।”
छात्र यशवंत बचपन से ही मेधावी रहा है उसने सभी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह गौरव का विषय है ।स्वामी आत्मानंद स्कूलों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और यह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच का परिणाम है।12वीं कक्षा में आत्मानंद स्कूलों के आठ छात्रों ने तो वही दसवीं कक्षा में लगभग 21 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इसके लिए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और सभी छात्र-छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं दी।
घर में एक और बच्चे ने 89% अंक हासिल किया है उसका नाम भूपेंद्र पारकर है जो यशवंत का चचेरे भाई है ।
राजेंद्र साहू ने परिवार को भी आश्वस्त करते हुए कहा कि जो जरूरत होगी बताइएगा मेरे दोनों बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।
आपको बता दें कि यशवंत को मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है।
यशवंत के घर में मीडिया चैनल सहित जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर भी मौजूद रहे।
मौके पर कांग्रेस नेता रिवेंद्र यादव, यशवंत साहू लालजी गुप्ता, भागवत साहू,अनिल बाफना ,सहित परिवार जन उपस्थित रहे।