
दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के युवा नेता लोमश चंद्राकर जनपद के संचार संकर्म विभाग के सभापति निर्वाचित हुए हैं। आज संपन्न हुए तीन सदस्यों की स्थाई समिति में सभापति चुनाव में सभापति के रूप में लोमश निर्वाचित हुए हैं। लोमश चंद्राकर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख की पत्नी हेमलता देशमुख को जनपद चुनाव में हराया था जिसका परिणाम रहा कि निर्दलीय जीतकर आने के बाद भाजपा को समर्थन देना पड़ा। जिसके बाद विधायक ललित चंद्राकर एवं बीजेपी संगठन ने उन्हें इस पद के लिए उत्तम माना। इस चुनाव में खास बात यह भी रहा की सभापति निर्वाचन में लोमश के चुने जाने पर नाम कांग्रेसियों ने भी ताली बजाकर स्वागत किया। उन्हें संचार संकर्म समिति के सदस्य पद में 14 वोट भी मिले।
युवा नेता लोमश चंद्राकर इसके पहले कुथरेल के उप सरपंच रहे हैं पहली बार में ही जनपद सदस्य का चुनाव जीते और दुर्ग जनपद में संचार संकर्म जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी मिली। क्षेत्र में खुशी की लहर है वही उनके समर्थक उन्हें बधाई शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।