राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2024 – 25 का आयोजन आगामी समय में होना है। जिसके तैयारी को लेकर शासन से मान्यता प्राप्त दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख के निर्देशानुसार कार्यकारी अध्यक्ष टिकेश्वरी देशमुख के नेतृत्व में बैठक बीते दिनों रखी गई। जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित हुए और विभिन्न निर्णय एवं ट्रायल के लिए तारीख तय की गई।
इन तारीखों में खिलाड़ियों का ट्रायल
जिसके अनुसार जूनियर बालक/ बालिका और सीनियर महिला के लिए ग्राम डुमरडीह (उतई) में 17 नवंबर दिन रविवार को सुबह 11 बजे से ट्रायल रखा गया है। जूनियर बालक, बालिका में उम्र की सीमा 20 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वही वजन बालक अधिकतम 70 किग्रा. और बालिका के लिए अधिकतम 65 किग्रा. निर्धारित सीमा है। सीनियर महिला वर्ग में उम्र की कोई सीमा नहीं है वजन अधिकतम 75 किग्रा निर्धारित सीमा है।
दिनांक 24 नवंबर दिन रविवार कॉलेज मैदान उतई में सब जूनियर बालक, बालिका उम्र सीमा 16 वर्ष, और वजन अधिकतम 55 किग्रा निर्धारित सीमा है ।
अंतिम तिथि 1 दिसंबर को ग्राम कोड़िया (हनोदा) में सीनियर पुरुष वर्ग का ट्रायल रखा गया है यहां उम्र सीमा की कोई बंधन नहीं है वही वजन अधिकतम 80 किलोग्राम निर्धारित सीमा रखा गया है।
प्रत्येक टीम के लिए पंजीयन शुल्क ₹100 निर्धारित है वहीं इन ट्रॉयल में दुर्ग, पाटन और धमधा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भाग लेने के लिए पात्र होंगे। खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य है।
ग्रामीण कबड्डी संघ ने खिलाड़ियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का इंश्योरेंस जरूर कराएं।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष टिकेश्वरी देशमुख ने कार्यकारिणी के बैठक के दौरान कहा कि सभी सदस्य ट्रायल में उपस्थित रहें और समय का विशेष ध्यान रखें। बैठक में अनुशासन का ध्यान सदस्यों और ऑफिशियल सहित संबद्ध संस्थाओं को रखने के विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में सचिव पीलू पारकर, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर देशमुख(नवीन), मोहित साहू,सहसचिव गुलाब बेलचन्दन, सुलेंद्र निर्मलकर, तकनीकी समिति के अशोक रिगरी, ईश्वर साहू सहित जेबा खान,हेमंत बघेल, चंद्रशेखर देवांगन एवं अन्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गुलाब देशमुख ने दी।