रिसाली निगम में चल रहे सफाई ठेका को लेकर द्वंद युद्ध जारी है इधर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र कुमार साहू ने अपने भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर संभाग आयुक्त एस एन राठौर से शिकायत की है। व लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा गया है जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को भी दी गई है।
विश्वास खो गए हैं महापौर शशि सिन्हा: नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू ने उक्त आरोप लगाया है कि सामान्य सभा के पहले साफ-सफाई के टेंडर में एक दिन पूर्व मीडिया में महापौर द्वारा बयान दिया है कि सदन में हमारे द्वारा यह निविदा पास होने नहीं देंगे। लेकिन निविदा पास हो गया।
नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू ने कहा कि लगातार 10 माह से वेतन विसंगति और श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ने के कारण कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल किया जा रहा है। महापौर शशि सिन्हा तथा उनके परिषद के माध्यम से अधिकारी कर्मचारी पर दबाव बनाकर धन उगाही का कार्य करवाने का जिक्र किया है।
उन्होंने आगे कहा कि अति आवश्यक सेवा के कार्य को सभी पार्षदों ने मिलकर पास करवाया जिससे यह साबित होता है कि महापौर श्रीमती शशि सिन्हा सदन के अंदर अपना बहुमत खो चुकी है।
ये सभी पार्षद रहे मौजूद
नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू के साथ ,उप नेता प्रतिपक्ष माया यादव, सचेतक हरिश नायक, पार्षद सुनंदा चंद्राकर,धर्मेन्द्र भगत, मनीष यादव, विधी यादव,रमा साहू, सविता धवस,टिकम साहू, शीला नारखडे, खिलेन्द्र चन्द्राकार, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, ओमप्रकाश मिरझा सभी मौजूद रहे।