अंततः रिसाली निगम में भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का बिगुल फूंक दिया है। खबर है कि निगम के महापौर शशि सिन्हा के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने आज अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है जिसके संबंध में आज बैठक हुई।
रिसाली निगम के नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने भाजपा पार्षद दल की बैठक बुलाई जिसमें शहर सरकार के गठन के बाद से शहर सरकार की निष्क्रियता व निगम मे व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता परेशान है जनता बिजली, पानी, साफ सफाई व शहर की मुलभुत सुविधाओं से वंचित है को लेकर जनता परेशान लेकिन शहर सरकार गहरी नींद मे सोई हुई है जिससे पार्षद दल ने मिलकर सर्व सहमत से निर्णय लिया गया है । की सोमवार को सभी पार्षद कलेक्टर से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव रखेंगे व मांग करेंगे की जल्द से जल्द शहर सरकार को बर्खास्त किया जाये जिसके लिए कांग्रेस और निर्दयलीय पार्षद भी बीजेपी पार्षदों के संपर्क में है । उप नेताप्रतिपक्ष माया यादव जी, संचेतक हरीश नायक जी, व समस्त भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।
बहरहाल निगम में अभी बीजेपी पार्षदों की संख्या 15 है। निगम में वर्तमान में कुल 39 पार्षद हैं। कांग्रेस के एक पार्षद डोमन बारले का निधन हुआ है। निर्दलीय पार्षदो के सहयोग समर्थन के बाद बिना कांग्रेस पार्षदों के यह अविश्वास प्रस्ताव पास होना मुश्किल है। फिलहाल रिसाली निगम की राजनीति अब गरमा गई है।