दुर्ग/आज रिसाली आजाद मार्केट में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर पार्षद मनीष यादव के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक, महिला संगठनों ने आज दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी के निवास स्थान पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मार्केट स्थित शराब दुकान को तत्काल हटाने की बात कहीं इस पर विधायक ललित चंद्राकर ने आश्वासन दिया है।
महिला शक्तियों ने कहा कि
रिसाली जोहार चौक आजाद मार्केट स्थित विदेशी शराब दुकान जो मेन मार्केट में स्थित है जहां पर आमजनों का जन आवश्यकता की नित्य दिनचर्या हेतु उक्त जगह को पार करते हैं। महिला,बुजुर्ग,लोगो का आना जाना दिन भर लाग रहता है व शाम के समय आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाने और नशे में अपशब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। जिससे माताओं, बहनों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आशीष नगर वार्ड 25 पार्षद मनीष यादव ने बताया कि शराब दुकान मेन मार्केट पर होने के कारण सभी वर्गों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा क्षेत्र का माहौल खराब होते जा रहा है बड़ो के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे आज नशा के गिरफ्त में आ रहे हैं
शराब दुकान को हटाने का यह बहुप्रतीक्षित मांग है कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया था इसको तत्काल हटाने की आवश्यकता है जिसको दृष्टिगत रखते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।
इन महिला संगठनों की भी मांग
एकता महिला मंडल -शकुंतला यादव ,
डायरेवटर स्वयंसिद्धा डॉ. सोनाली चक्रवर्ती , ओजस महिला मंडल-ललिता सिंह , प्रतिमा सिन्हा,
सुषमा सिंह, सरोज तहँगुरिया,रंजना सूरज,रत्ना दुफारे बिंदु नायक ,गीता किरीट मिठीया व बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।