Dhaara News

सफाई ठेका को सभापति ने करवा दिया पूर्ण बहुमत से पास, इधर अनुपस्थित पार्षद का भी हस्ताक्षर हुआ जुर्म दर्ज सहित सफाई ठेका निरस्त करने की मांग पढ़े पूरा खबर

Source: NewsAHT 

भिलाई नगर निगम में नियमों को ताक पर रखकर किए गए सफाई के टेंडर का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है। भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने इस पर आवाज उठाना बंद किया तो अब निर्दलीय पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने निगम मुख्यालय का घेराव किया।

विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में वार्ड के लोग भी शामिल हुए। उन्होंने “नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते” और “निगम प्रशासन मुर्दाबाद” का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला। प्रदर्शन करते हुए सभी लोग निगम मुख्यालय पहुंचे और वहां घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।

Credit: News AHT

इस विरोध प्रदर्शन में वार्ड 3 के निर्दलीय पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड 9 से रानू साहू, वार्ड 22 से अनीता अजय साहू और वार्ड 51 से मीरा बंजारे आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि 21 नवंबर 2024 को निगम में शहर की सफाई व्यवस्था के टेंडर के लिए सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में न सिर्फ विपक्ष भाजपा बल्कि सत्ता पक्ष कांग्रेस के पार्षदों ने भी अर्बन इनवायरो कंपनी को ठेका देने का विरोध किया। उन्होंने तर्कसंगत बात रखकर कंपनी पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके बाद भी सभापति ने इसे पूर्ण बहुमत से पास होना बताते हुए टेंडर को अर्बन इनवायो कंपनी के नाम फाइनल कर दिया।

इस बैठक में 8 प्रस्ताव रखे गए। इसमें नियम के मुताबिक अलग-अलग प्रस्ताव का अलग वाचन किया जाना था, लेकिन यहां एक साथ सभी प्रस्ताव का वाचन कर दिया गया, जो कि नियमानुसार गलत है। नगर सरकार अपनी चहेती अर्बन इनवायरो केयर कंपनी को सफाई का ठेका देना था, इसलिए उन्होंने नियमों को ताक में रखकर दूसरी टेंडर डालने वाली कंपनी को अपात्र घोषित कर दिया।

सामान्य सभा में सभापति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करने की घोषणा तो कर दी, लेकिन उस प्रस्ताव में सभी पार्षदों ने अपनी सहमति नहीं दी। इसलिए फर्जी हस्ताक्षर किए गए। उस सामान्य सभा में पार्षद शारदा राय अनुपस्थित थी, उसके बाद भी उनके बेटे से उनका हस्ताक्षर प्रस्ताव में लिया गया।

निगम आयुक्त से ये की गई मांग

– अवैधानिक तरीके से पास किए गए सफाई टेंडर के प्रस्ताव को अमान्य घोषित किया जाए।

– विधि विरुद्ध टेंडर प्रक्रिया करने वाले अधिकारियों और विधि विरुद्ध सभा का संचालक और समापन कराने वाले सभापति के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

– सामान्य सभा में अनुपस्थित पार्षद शारदा राय की जगह दस्तखत करने वाले उनके बेटे अरविंद राय के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। साथ ही पारिवारिक हस्तक्षेप को बढ़ावा देने वाली पार्षद को उनके पद से बर्खास्त किया जाए।

– भिलाई नगर निगम की सफाई व्यवस्था अर्बन इनवायरो केयर कंपनी का ठेका वापस लेकर निगम उसका संचालन अपने हाथ में ले।

 

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग