- पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित महापौर के लिए स्वर्गीय हेमचंद यादव की धर्मपत्नी लीला यादव का नाम संभावित सूची में
- समर्थकों ने कहा महापौर के लिए अगर लीला यादव को उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह भाजपा के विश्वास पर खरी उतरेंगी
दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नवागढ़ से लेकर डौंडीलोहारा तक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य और संगठन को खड़े करने का कार्य स्व० माननीय श्री हेमचंद यादव जी ने किया। पूर्व मध्यप्रदेश में जब भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता नहीं था तब वे मंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य किये जिनके कारण छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को लाने का श्रेय स्व० माननीय यादव जी को जाता है फिर जिला अध्यक्ष बनने के बाद इन्होने जिले मे भाजपा को एक संगठन के रूप में खड़ा किया। वे दुर्ग जिले में एक मात्र सरल, सहज ईमानदार नेता थे। उसी समय दुर्ग विधानसभा से उनको मौका दिया गया और वे उस समय के वोरा परिवार को लगातार 03 बार हराते रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने जनमान्य नेता रहे। उनके निधन के बाद लगातार परिवार से पार्टी ने किसी को चुनावी मैदान में नहीं उतारा। चर्चाएं पूर्व के विधानसभा चुनाव में भी खूब हुई।
इस ओर पार्टी को गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए जो कि इस बार महापौर के लिए अन्य पिछडा वर्ग महिला सीट है इस कारण भी स्व० माननीय श्री हेमचंद यादव जी एवं पत्नी “श्रीमती लीला यादव” को इस चुनाव मे मौका दिया जा सकता है, और वह इस पद पर भाजपा के विश्वास को बनाए रखते हुए जरूर जीत हासिल कर सकती है।