जशपुर@ धारा न्यूज़
घर से भूत प्रेत को भगाने के नाम पर महिला से करीब 2 लाख रुपए की ठगी हुई है।
मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के कमतरा गांव का है। पीड़िता ने कुनकुरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थिया का नाम शीलवंती बाई पति जातरू राम है। ग्राम पंचायत कमतरा के बेहरातोली की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 31 मार्च को उसके घर के पास 8 लोग आए थे, जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चे भी थे। उन लोगों से बातचीत हुई तो पीड़िता उन्हें अपना दुख बताने लगी। उनमे से एक ने भगत, पुजारी जैसा आदमी का फोटो दिखाया और बोला कि तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है, इसके लिए पूजा पाठ करना पड़ेगा। इसके बाद इस शातिर गैंग ने पीड़ित महिला को इतना भयभीत कर दिया कि महिला से अज्ञात शातिर ठग 1 लाख 62 हजार रुपए एवं घर में रखे कुछ सोना चांदी जिसकी कीमत 41 हजार 900 रुपए, कुल रकम 2 लाख 3 हजार 9 सौ रुपए की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी कर ले गए हैं।