रिसाली के दशहरा मैदान में चल रहे जूनियर बालक कबड्डी प्रीमियर लीग के दूसरे सेमीफाइनल राउंड में रिसाली टाइगर ने मनदेव के महाबली को हरा दिया। यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोचक तो रहा लेकिन रिसाली टाइगर ने बड़े अंतरों 58/37 से यह मैच जीत लिया।
रिसाली टाइगर ने अपने लीग मैचों में बड़े अंतरों से जीत हासिल की थी।
अब फाइनल मुकाबला खुडूवा पैंथर्स और रिसाली टाइगर के बीच होगा।
वहीं तीसरे चौथे के लिए जनपद के जांबाज और मनदेव के महाबली के बीच जंग होगा लेकिन इस मैच में इनामी राशि दोनो टीम को बराबर मिलेगी।