दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंजोरा ख के सरपंच संगीता साहू के नेतृत्व में उपसरपंच जीतू देवांगन सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को अंजोरा (ख) में मेन रोड में स्थित शराब भट्टी को हटाने की मांग की है।
विदित हो कि ग्राम अंजोरा (ख) में जी.ई.रोड़ से लगा हुआ देशी शराब दुकान हैं, जो कि अंजोरा वासियों के लिए काल बना हुआ हैं, शराब दुकान के आगे पीछे तालाब हैं, जहां महिलाएं एवं बच्चों को निस्तारी हेतु समस्याएँ होती हैं, शराब दुकान के बाजू में शैक्षणिक संस्थान है, जिससे आये दिन छात्र छात्राओं का आना जाना दुलर्भ हो गया हैं। अभी रोड़ चौड़ीकरण होने के कारण शराब दुकान लगभग 6 फीट नीचे हो गया है। शराब दुकान से 30 मीटर की दूरी पर शीतला मंदीर तालाब स्थित हैं। जहां पर शराबियों का जमावड़ा बना रहता हैं। जो कि धार्मिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से सही नहीं हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने 7 दिवस के अंदर शराब दुकान हटाने हेतु कार्यवाही करने का निवेदन किया है।अन्यथा ग्रामीणों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन कर मेन रोड़ में चक्काजाम किए जाने की बात कही है। कुछ दिन पूर्व रिसाली में भी इसी तरह की मांग उठी है।