दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट में आज अवैध मुरूम खनन के विरोध में ग्राम चंदखुरी के ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के आड़ में मुरूम माफियाओं व जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर सरकारी जगह को खाई बना डाला है। जिसमें दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना है। गांव के कई तालाबों को बेतरतीब तरीके से खनन किया गया है। इस मामले पर पूर्व में 15- 20 दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। कार्रवाई नही होने पर उच्च न्यायालय बिलासपुर भी ग्रामीण पहुंच गए वहां से एक पत्र भी जिला पर कार्यालय पहुंचा है। उसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो पाई जिसके कारण जिला कार्यालय में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। मौके पर उच्च अधिकारियों ने ज्ञापन स्वीकार किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान वासु चंद्राकर योगेंद्र चंद्राकर, विक्रांत ताम्रकार यशवंत देशमुख, सौगात गुप्ता, रामा वर्मा, दीपांकर साहू, पुष्पकांत चंद्राकर, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।