रिसाली नगर निगम में आज महापौर परिषद की बैठक रखी गई थी। इसके संबंध में हमारे वेब पोर्टल ने खबर प्रकाशित की थी कि कांग्रेस के लिए यह आत्मघाती प्रस्ताव होगा ,जिससे महापौर की कुर्सी खतरे में आ सकती थी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही खबर का असर हो गया विधि विधायी कार्य एवं जल विभाग के प्रभारी चंद्रभान ठाकुर ने इसका विरोध कर कहा कि संक्षेपिका हमें दी जानी चाहिए उन्होंने इसके लिए समय मांग लिया। वही प्राक्कलन और कार्यों को पार्षदों से सहमति लिया गया है कि नहीं इस पर भी चर्चा हुई तो प्रभारी अभियंता सहमति पत्र प्रस्तुत नही कर सके। जिसके बाद बैठक में जरूरी कार्यों का भी अनुमोदन नहीं हो पाया।
बहरहाल आगे कब बैठक होगी इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सका है।