आज दुर्ग जनपद की सामान्य सभा थी जहां कई प्रकरणों को स्वीकृति मिलनी थी तो वहीं कई महत्वपूर्ण और लोकहित के मुद्दों पर चर्चा होनी थी चर्चा हो ही रही थी कि खबर है कि पीएचई विभाग से जुड़े मुद्दे पर सदस्य रूपेश देशमुख ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों में लापरवाही बरते जाने की बात को लेकर मुद्दा उठाया। इस बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अफसर विशाल गेडाम ने तत्काल ठेकेदार को फोन कर दिया इसी बीच सदस्य रूपेश देशमुख को सीधे ठेकेदार का फोन आ गया, जिसके बाद मामला गरमा गया। सदस्य रूपेश देशमुख ने इस पर आपत्ति की सभी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और मौजूद अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। खबर लिखे जाने तक सदस्यों ने कलेक्टर के पास PHE अधिकारी की शिकायत किए जाने और दंडात्मक कार्रवाई की मांग का निर्णय लिया है।
बहरहाल जल जीवन मिशन में लोगों को जो नलों से पानी मिलना है उसके लिए बाकायदा गांव गांव में पानी टंकियों का निर्माण कर लिया गया पाइपलाइन बिछ गया है लेकिन नलों में पानी कब आएगा उसका इंतजार अभी भी लोग कर रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पिछले 5 वर्षों में धराशाई हो गया । इस सरकार में भी यह काम पूर्ण हो जाए यक्ष प्रश्न है।