Dhaara News

साजा विधायक ईश्वर साहू फिर सुर्खियों में, पूर्व CM भूपेश बघेल का बयान क्या “अराजक” गृह मंत्री मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है?

बीते 13 अक्टूबर को बेमेतरा के चेचानमेटा (बिरनपुर) में हुए दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुए एक कथित मारपीट की घटना ने छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा दिया आपको बता दें कि आदिवासी समाज ने मामले पर संज्ञान लिया है और ज्ञापन सौंपा है। खबर है कि चेचानमेंटा बिरनपुर के निवासी गोविंद मंडावी के पुत्र मनीष मंडावी पर विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू द्वारा मारपीट किए जाने और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा है। आदिवासी समाज का आरोप है कि मनीष मंडावी नामक युवक को जान से मारने की धमकी विधायक के पुत्र ने दी है।

इस मामले पर पुलिस प्रशासन पर आरोप है कि 14 अक्टूबर को सुबह जब पीड़ित पक्ष FIR दर्ज करना चाहता था तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। आप यह है कि विधायक ईश्वर साहू के दबाव के कारण FIR दर्ज नहीं किया गया है।कार्रवाई नहीं किए जाने पर आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन के बाद भी कही है।

File photo MLA and his Son

इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि क्या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी समाज को न्याय दिलाने में तक सक्षम नहीं है।

क्या ‘अराजक’ गृह मंत्री अब मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है।

Post By Ex CM B. Baghel

बहरहाल मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाया है। भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था के नियंत्रण पर सवालिया निशान उठने लगे हैं लगातार हो रही घटनाएं चिंता का सबब बना हुआ है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग