ताजा मामला दुर्ग जिले के एक थाने से जुड़ा है। जहां हुआ कुछ यूं कि बिना शिकायत और रिपोर्ट के एक आशिक युवक से पुलिस कर्मी ने 10- 11 लेकर मामले को रफा दफा कर देने की बात सामने आई है। मामले की गंभीरता, संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किसी का नाम उजागर नहीं किया गया है।
मामला जाने
दरअसल में हुआ कुछ यूं कि कुछ दिन पहले की बात है कि युवती का पिता दोपहर घर से भोजन कर निकलता है तो प्रेम में पागल युवती आशिक युवक को घर बुला लिया इधर लड़की के पिता को फिर किसी ने बताया कि घर में चोर घुसा है। तो फिर वापस अपने दोस्त के साथ अपने घर आता है संभवतः संदिग्ध परिस्थिति में लड़के लड़की को देखता है। उसके बाद खबर है कि लड़के को कमरे में बंद कर खूब धुना गया। फिर 112 कॉल होता है इधर मान सम्मान की परवाह के चलते लड़के को जिस रास्ते से आए हो उधर से निकल ले बोलकर मामले को ठंडा किया जाता है। इधर पुलिस पहुंचती है मौके पर जानकारी जुटाई जाती है लड़के के बारे में पता चलता है। तो पुलिस लड़के को थाना बुलाकर पूछताछ करती है, इधर डर के मारे युवक 10 – 11 में तैयार होता है संभावना जताई जा रही है कि यह सब सुरक्षा व्यवस्था आदि के ले लिया गया होगा। वैसे युवक को शादी करने पर भी 10 – 11 खर्च नहीं होता लेकिन पुलिस को10- 11 क्यों दिया ये सवाल बना हुआ है।