परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की स्मृति मे चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतिस्पर्धा 2024 का आयोजन 26-27 अक्टूबर 2024 को भिलाई सेक्टर 6 में संपन्न होना है ।
इस कार्यक्रम को एशियाई योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन व नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की मान्यता प्राप्त है।छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ, दुर्ग जिला योगासन खेल संघ एवं योग लंगर रिसाली के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें सब जूनियर जूनियर एंड सीनियर महिला और पुरुष वर्ग के प्रतिभागी अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में राज्य के सैंकड़ों बच्चे भाग लेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां दोनों संस्थाओं ने कर ली है। इसके लिए विशेष बैठक योग लंगर परिसर रिसाली में 7:30 बजे सुबह आयोजित की गई है। जिसमें पदाधिकारी और वालंटियर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि नियोग लंगर परिवार और छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ योगासन के लिए राष्ट्रीय स्तर तक का आयोजन करा चुकी है और निरंतर योग से जुड़े खेलों और क्रियाकलापों को बढ़ावा दे रही है।