भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ का आरोप तिरपाल , तौल मशीन खरीदी सहकारिता विभाग के अधिकारी कर रहे हैं मनमानी
सामग्री खरीदी रोकने कलेक्टर को ज्ञापन
किसानों की समितियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप
कोटेशन में भर्राशाही और मिलीभगत, सरकार को बदनाम करने की कोशिश
जिले में आज बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि धान खरीदी के लिए खरीदी केंद्रों में समिति के माध्यम से विभिन्न फर्म के कोटेशन मंगाकर प्लास्टिक तिरपाल एवं सूत, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन आदि खरीदी की जाती है। लेकिन लगातार सोसल मिडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 के लिए सेवा सहकारी समितियो मे सहकारिता विभाग के अधिकारीयों तथा बैंक के अधिकारीयों द्वारा सुरक्षा भंडारण मद में प्लास्टिक तिरपाल व इलेक्ट्रॉनिक कांटा का कोटेशन सहकारिता विस्तार अधिकारियों व सहकारिता विभाग के द्वारा समितियों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से कोटेशन भेज कर बाजार मूल्य से अधिक दाम पर या दुगुने दाम पर प्रस्ताव कराया जा रहा है जो कि किसान हितैषी सरकार की छवि को धूमिल करने का कृत्य सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।
जिसका सहकारिता प्रकोष्ट भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के संयोजक दिलीप देशमुख ने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं तथा सीधे तौर पर जिला के उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजियक सहकारी संस्थाएं दुर्ग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या, दुर्ग जिला दुर्ग के उपर कार्यवाही करते हुए जाँच करने की मांग दुर्ग कलेक्टर से आज की गई
पिछले वर्ष समितियों को हानि से बचाया गया
सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि दुर्ग में समर्थन मूल्य पर वर्ष 2023-24 में लगभग 56 लाख टन धान का उपार्जन जिला के 87 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों व उनके उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किया गया था, जिसका परिदान भी समय पर करके समितियों को सुखत व शार्टेज से होने वाले हानि से बचाया गया, आगामी वर्षों में भी यही अपेक्षा है जिससे सहकारिता आन्दोलन को “सहकार से समृद्धि तक पहुंचाया जा सके।
इस मामले पर उपायुक्त अवधेश मिश्रा से जानकारी लेना चाहा गया इस दौरान कार्यालय का फोन रिसीव नहीं किया गया वहीं हमारे संवाददाता को भी समय नहीं दिया गया।
उक्त मौके पर पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, महामंत्री शिव निषाद, डाक्टर झमनेश देशमुख, देवेंद्र चंद्राकर, राजेश साहू, देवाशीष घोष, गोपीचंद साहू, छवि कुमार गजेंद्र , आनंद श्रीवास्तव, चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू,ऋषिकांत तिवारी जय देवांगन, विहिप और आर एस एस के सदस्य भी मौजूद रहे।