दिवाली के दौरान जुआं खेलना ग्रामीण, शहरी अंचल में बड़े पैमाने पर होता है, ये एक परम्परा की तरह हो चला है। इसी कड़ी में हमेशा की तरह ग्राम अंडा में जुआरियों की तादाद श्मशान घाट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर देखी गई, हमारे संवाददाता ने अंडा के श्मशान घाट में चल रहे लाखों रुपए के 52 परियों के खेल की ही कलई नहीं खोली है जबकि पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
विनायकपुर जाकर SI ने 6 को पकड़ा 2700 का जुमला नगदी
पुलिस प्रशासन के सिटिजन ऐप में दर्ज FIR के अनुसार अंडा पुलिस ने दो कार्रवाई की है उसके अनुसार ग्राम विनायकपुर में दो कार्रवाई हुई, रिपोर्ट के अनुसार SI तुलसी राम साहू द्वारा चिंगरी गांव के दो गवाहों के मुखबिरी के आधार पर छापा मारकर विनायकपुर में कार्रवाई की जहां नेम सिंह खरे, श्रवण निषाद, मंगलू देवांगन, संजय पटेल, रामेश्वर निषाद, गजाधर धीवर पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान लगभग 2700 रुपए नगद जुमला बरामद किया है। वहीं उसके बाद अंडा में भी भारी जुवां खेलने की जानकारी मिली लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
चिंगरी के लड़को ने विनायकपुर में जुआं खेलते देख लिया
अंडा थाना के द्वारा इस मामले पर दो गवाहों का नाम दर्ज किया है उन दोनों के गवाहों के नाम पता से भी सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों अन्य गांव के हैं उन दोनों ने आखिर अंडा में जुआं खेलते किसी को नहीं देखा जबकि विनायकपुर में देख लिया, खैर कार्रवाई हुई है इस पर पुलिस प्रशासन की तारीफ तो बनती है लेकिन अंडा में कार्रवाई नहीं होने से किसी अन्य तरह की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।