छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य अलंकरण सम्मान के तहत छत्तीसगढ़ी लोक संगीत हेतु दिया जाने वाला “खुमान साव” सम्मान भिलाई के मरोदा सेक्टर निवासी श्री दुष्यंत कुमार हरमुख जी को दिए जाने पर मरोदा के पार्षद एवं नगर पालिका निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने हर्ष व्यक्त किया है एवं समस्त शहर वासियों की ओर से कलाकार दुष्यंत हरमुख जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, श्री दुष्यंत हरमुख प्रसिद्ध लोक रंग कर्मी है, वे भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं। लोक वाद्य बांसुरी पर उनकी विशेष उत्कृष्टा रही है, हरमुख प्रसिद्ध लोकनाट्य संस्था ‘रंग झरोखा’ के भी संस्थापक है,लोक कला के क्षेत्र में हरमुख जी का योगदान सराहनीय रहा है। वे राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा बिखेर चुके हैं जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए “खुमान साव” सम्मान देने का निर्णय लिया है, जो कि दिनांक 6 नवंबर को मान. उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के हाथों प्रदान किया जाएगा।
विदित है कि दुष्यंत हरमुख बालोद जिला के सकरौद के निवासी है वहीं वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र के मरोदा सेक्टर भिलाई में निवास करते हैं जिस पर महापौर शशि सिन्हा, सहित महापौर परिषद के सदस्य मो. जहीर अब्बास , संजू नेताम, अनिल देशमुख,सनिर साहू, चंद्रप्रकाश निगम, परमेश्वर कुमार, सीमा साहू, ममता यादव सहित समस्त पार्षदों ने बधाई संप्रेषित किया है।