रिसाली नगर निगम क्षेत्र में आज सुबह से टायफाइड के लक्षण नजर आ रहे हैं ऐसी शिकायत स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रभारी संजू नेताम को मिली जिस पर सुबह 10 बजे ही पुरैना पहुंचकर औचक निरीक्षण कर क्षेत्र का जायजा लिया फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पहुंचने निर्देशित किया। उन्होंने महापौर शशि सिन्हा को भी अवगत कराया जिस पर महापौर परिषद के सदस्यों के साथ स्टोर पारा पुरैना पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता पार्थ महानंद ने मुहल्ले के लोगों को टायफाइड होने की समस्या का जिक्र करते हुए कुछ रिपोर्ट भी दिखाई। जिस पर क्षेत्र के एक बीजेपी कार्यकर्ता लक्ष्मण राव ने आपत्ति की कि सब रिपोर्ट फर्जी है और किसी झोलाछाप डॉक्टर द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही और पुरैना को बदनाम किया जा रहा।
पानी की टेस्टिंग लगातार होने की बात, 12 पॉजिटिव
विदित हो कि क्षेत्र में अमृत जल मिशन के तहत ही पानी सप्लाई होता है जिस पर महापौर परिषद के सदस्यों ने कहा कि पानी की लैब टेस्टिंग की जाए इस पर विभागीय कर्मचारी ने भिलाई लैब भेजे जाने की बात कही रिपोर्ट में लगातार टेस्टिंग की बात भी कही गई। बहरहाल हमें मिली रिपोर्ट के अनुसार गौतम सोलंकी, मकसुद अहमद,प्रिती बिनिया,कमल यादव, परमानन्द तांडी,घनश्याम,आयुष, डी पोलम्मा, चुन्नी बाई, एस डी प्रसाद, बैदी, नंदकिशोर सोना में टायफाइड के लक्षण पाए गए हैं।
स्कूल में समस्या, जल्द निराकरण की जाएगी
स्टोर पारा में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी समस्या का अंबार दिखा शाला के भीतर ही जल जमाव की स्थिती बनी है, एक बिजली पोल को बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए हटाने की मांग सहित बाउंड्रीवाल की जरूरत भी देखी गई। इस पर सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने निगम में आवेदन देने कहा तब सर्वे रिपोर्ट बनाकर बिजली विभाग को सौंपकर बिजली पोल हटाने और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण सहित जल भराव में मिट्टी डस्ट फिलिंग की बात कही गई। वही महापौर शशि सिन्हा ने स्कूल के सभी आवश्यक कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
ये सभी रहे मौजूद
महापौर शशि सिन्हा, महापौर परिषद के सदस्य अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, संजू नेताम, ममता यादव, सीमा साहू एवं पार्षद पार्वती महानंद, ओम प्रकाश मिर्झा, रोहित धनकर, सहित सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, गोपाल सिन्हा, बृजेंद्र परिहार, अमित चंद्राकर, शुभम सिंह, व मितानिन स्कूल स्टॉफ व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।