जनपद में आज सामान्य सभा आयोजित हुई। इस मौके पर विभिन्न विभागों की समीक्षा और जानकारी ली गई, इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर पहुंचे। विभागवार अधिकारियों ने जानकारी प्रदाय की।
विधायक ललित चंद्राकर ने सदस्यों की समस्याएं भी सुनी इस दौरान उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद सदस्यों के सम्मान में कमी न हो, उनके क्षेत्र में हो रहे कामों की सूचना उनको मिलनी चाहिए । वर्तमान सरकार कामकाज करने वाली सरकार है, विकास करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हम जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्या सीधे सुननी पड़ती है
किसी अधिकारी को यदि काम नहीं करना हो तो इस्तीफा दे सकते हैं। काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की छत्तीसगढ़ में कमी नहीं है।
उद्यानिकी विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ छोटे किसानों को लाभ जरूर पहुंचाएं केवल बड़े किसानों को लाभ न पहुंचाए किसी प्रकार का भेदभाव न करें।मध्यम,लघु सीमांत कृषकों को भी विभागीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
आवास योजना में भेदभाव नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि सही, पात्र वाजिब हितग्राही को लाभ मिले कांग्रेस, भाजपा नहीं करना है, जरूरतमंद को लाभ मिले इसका ध्यान रखने कहा गया वहीं सभी सदस्यों को आगामी चुनाव की बधाई दी।
बाल विवाह रोकने संकल्प पारित
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा झा के निवेदन पर विधायक ललित चंद्राकर ने संकल्प पत्र पढ़ा और सभी सदस्य को अपने आसपास हो रहे बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, हरेंद्र देव, विकास हिरवानी, भाना ठाकुर, अजय वैष्णव, सहेली देशमुख,रूपेश देशमुख, नोहर साहू, डुमेश्वरी देशमुख , भुनेश्वरी ठाकुर , बुधनतिन मधुकर, हीरामणि देशमुख, योगिता बंजारे, दीपीका चंद्राकर, सरस्वती सेन, लेखन साहू, प्रीति वैष्णव, महेश्वरी हंकारा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।