दुर्ग जनपद पंचायत अंतर्गत स्थित ग्राम मचांदुर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रखा गया है। इस हेतु जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा ज्ञापन जारी किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपनी विभागीय जानकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के साथ ग्रामीणों की समस्या से अवगत होकर तत्काल शिविर स्थल पर निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
इस शिविर में समस्त संबंधित जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थित होगी।