Dhaara News

सभापति बंछोर ने की पार्टी में महापौर सहित पार्षदों की शिकायत, इधर MIC संजू नेताम ने भी खोली पोल

File: Risali Nigam

रिसाली निगम में सफाई ठेका पर बवाल छाया हुआ है कांग्रेसी दो फाड़ हो गए हैं सामान्य सभा के विशेष सम्मेलन में टेंडर पास किए जाने पर सभापति की मनमानी नहीं चलेगी जैसे नारे सत्तारूढ़ पार्षदों ने लगाए जिससे क्षुब्ध धोकर सभापति केशव बंछोर ने पार्टी फोरम में अपनी शिकायत रखी है खबर है कि उन्होंने लिखित शिकायत जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को पत्र भेजी है और कहा है कि वह संवैधानिक तौर पर इस पद पर हैं और मेरे खिलाफ अनर्गल बयान जारी किए गए हैं जिसके कारण उन्होंने महापौर शशि सिन्हा, महापौर परिषद के सदस्य पार्षद जहीर अब्बास ,संजू नेताम परमेश्वर कुमार, अनिल देशमुख एवं पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान ठाकुर के खिलाफ भी शिकायत की है यह प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को भी भेजी गई है ऐसी जानकारी मिल रही है।

सभापति बीजेपी के एजेंट की तरह कर रहे काम- महापौर 

इस मामले पर महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि सभापति केशव बंछोर जी संवैधानिक पद पर हैं, तो मैं भी संवैधानिक पद का निर्वहन कर रही हूं।सफाई मेरे लिए महत्वपूर्ण विषय है।शहर की प्रथम नागरिक हूं इस नाते सफाई ठेका का एस्टीमेट देखने का अधिकार है, निगम के कानूनों के आधार पर MIC का गठन होता है उनके दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने देना कानून का उल्लंघन है।सामान्य सभा के विशेष सम्मिलन में नगर पालिक एक्ट का उल्लंघन हुआ है सभापति केशव बंछोर बीजेपी के एजेंट बनकर कार्य कर रहे हैं। बीजेपी ने इन्हें ED, सीबीआई का डर दिखाया होगा ऐसा लग रहा है हमारी संवेदना उनके साथ है।

FILE : आयुक्त के विरुद्ध PC लेते हुए महापौर परिषद

इधर MIC संजू नेताम ने कहा एस्टीमेट कहां है? बिना एस्टीमेट के होगा काम
रिसाली नगर निगम में चल रहे सफाई टेंडर के घमासान पर महापौर परिषद के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य संजू नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पार्षदों को आड़े हाथों लिया है और कहा कि कई पार्षदों को ना सिर का पता ना पैर का लेकिन दबाव में टेंडर पास कर लिया। यह ठीक वैसा ही है जैसे कोई लकड़हारा जिस पेड़ की शाखा पर बैठा है उसी को काट रहा हो।
उन्होंने विज्ञप्ति में उदाहरण देकर समझाया है कि वार्ड 1 जहां हमारे साथी बीजेपी सदस्य सविता धवस हैं उनके ग्रुप में कुल 8 वार्ड शामिल हैं. (1,2,3,4,5,22,23 और 24) पूरे आठ वार्डो का खर्चा 3 करोड़ 15 लाख है 8 वार्ड में इस पैसा को विभक्त करेंगे तो लगभग 39 लाख रुपए वार्षिक होता है। इसको 12 महीने में विभक्त करेंगे तो 1 महीने का 3,28000 रुपए बनता है। आप बीजेपी सदस्य सविता ढवस को पूछिए कि क्या निगम प्रशासन लगभग 328000 खर्च करती है सफाई में? जवाब मिल जाएगा।
दूसरा पहलू देखिए अब सफाई एजेंसी यदि वार्ड एक में 10 कर्मचारी रखती है तो उसका वेतन लगभग 1 लाख से 120000 रुपए के आसपास होता है लेकिन 208000 का क्या खर्च हो रहा है इसे भाजपा पार्षद ही नहीं जान रहे हैं।
अर्थात लगभग 208000 का घोटाला हर महीने सफाई एजेंसी करेगी इसको ऐसा समझ सकते हैं।
ई रिक्शा जेसीबी डंपर ट्रैक्टर आदि का खर्च भी जोड़ें तो महीने का 20 से 30 हजार से अतिरिक्त नहीं होगा ऐसे में डेढ़ लाख से ऊपर का घोटाला प्रतिमाह एक ही वार्ड से हो जाएगा। बाकी आप आराम से समझ सकते हैं।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताने का उद्देश्य यह है कि महापौर परिषद में यह प्रस्ताव ही नहीं आया नहीं हमें कोई एस्टीमेट उपलब्ध कराया गया तो क्या रिसाली नगर निगम बिना एस्टीमेट के काम कर रहा है और क्या यह भाजपा पार्षदों को मंजूर है।

Source: पत्रिका (महापौर और सभापति आमने सामने)

बात नियम की नगर पालिक एक्ट के उल्लंघन की
दरअसल में 23 दिसम्बर को महापौर परिषद में ही प्रस्ताव नहीं लाया गया जो एजेंडा हमको दिया गया था उसमें सफाई का एजेंडा था ही नहीं। बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त होती है और यह अपरिहार्य कारण क्या है हमें ही नहीं पता है, क्योंकि बैठक में परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे। फिर 3 जनवरी को बैठक बुलाई जाती है। जिसमें षडयंत्र पूर्वक यह मुद्दा रख दिया गया इसको हमने इसके एस्टीमेट देखने और टेंडर में ढेर सारी खामियों के चलते विचारणीय विषय में डाला उसके बाद तत्काल सामान्य सभा बुलाने की तैयारी हो गई, 3 तारीख को यदि हमें एजेंडा दिया गया तो इस हिसाब से 13 तारीख के बाद ही सामान्य सभा होना था लेकिन आनन फानन में नगर पालिका निगम अधिनियम का उल्लंघन कर सामान्य सभा बुला लिया गया जिसके लिए महापौर को ही पूछा नहीं गया था। हमारे पास 24 दिसंबर को निगम सचिवालय ने कोई लेटर नहीं भेजा है। यह जानकारी हर पार्षदों को होना चाहिए लेकिन सामान्य सभा में हमारी आवाज को दबा दिया गया। सच तो यह भी है कि भाजपा के पार्षदो के आवाज को किसी विशेष जगह से म्यूट कर दिया गया था। इस पूरे मामले में भाजपा के पार्षदों के लिए बेहतर ये रहा कि वे सभी इस टेंडर में कमीशन के हिस्सेदार नहीं है। कमीशन कौन ले रहा है और किसका इसमें निजी हित जुड़ा है यह सब जान गए हैं।

File: संजू नेताम (MIC स्वास्थ्य)

शहर सरकार भ्रष्ट या बीजेपी के पार्षद भ्रष्ट
आज स्थिति यह है कि नियम कानून को ताक में रखकर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं इसका विरोध किया जा रहा है लेकिन बीजेपी के साथी पार्षद इसे शासन का विरोध समझ रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है रिसाली नगर निगम के पास वह आय ही नहीं होती जिसका टेंडर पास किया गया है यह रिसाली की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा आज भाजपा के पार्षदों ने कर डाला है। शहर सरकार भ्रष्ट के पोस्टर लेकर बीजेपी के पार्षद सभागार में आए थे लेकिन वह जानते हैं कि शहर सरकार भ्रष्ट है कि भाजपा के पार्षद इस भ्रष्टाचार में शामिल हो गए हैं उन्हें सब पता है।
कमीशन का खेल उजागर हो गया
जो बीजेपी के पार्षद हर टेंडर का विरोध करते थे हर काम का विरोध करते थे मेरे साथ में कई बार ऐसा वाक्या हुआ है जब बीजेपी के पार्षद मेरा भी साथ देते थे क्योंकि मैं रिसाली निगम के हित में लड़ता आया हूं लेकिन आज बीजेपी के पार्षदों को सांप सूंघ गया था या किसी ने सबका हाथ मुंह बांध दिया था बीजेपी के पार्षदों ने यह बता दिया है कि पैसों के सामने या सत्ता सरकार के सामने सब बातें बेमानी है। बीजेपी के पार्षदों को आज यह पता चल गया है कि कमीशन कहां जा रहा है और इस खेल में कौन शामिल है हम पर इल्ज़ाम तो केवल खानापूर्ति था।
बहरहाल इन बयानों और खबरों के बाद भी भाजपा डिफेंसीव मोड में है सफाई ठेका का प्रस्ताव पास कर लिया गया है लेकिन यहां अविश्वास प्रस्ताव कब आएगा प्रश्न बना हुआ है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग